पंजाब के शहीद जवानों का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान शहीद पंजाब के 2 फौजी जवानों का सरकारी सम्मान के साथ संस्कार कर दिया गया। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 4 जवानों में से सिर्फ 2 पटियाला और गुरदासपुर जिले से संबंधित के पार्थिव शरीर घरों में पहुंचे थे।

PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जिले के गांव सील में सेना ने शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक रिवाजों के मुताबिक सेना और सरकारी सम्मानों के साथ किया। 11 वर्षीय पुत्र जोबनप्रीत सिंह ने चिता को अग्नि दी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह की तरफ से कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और लोकसभा मैंबर पटियाला परनीत कौर की तरफ से मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. राज कुमार और बलविंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने बताया कि नायब सूबेदार सतनाम सिंह (42) का जद्दी गांव भोजराज (विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक) गुरदासपुर में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने श्रद्धांजलि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News