पंजाब के शहीद जवानों का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान शहीद पंजाब के 2 फौजी जवानों का सरकारी सम्मान के साथ संस्कार कर दिया गया। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 4 जवानों में से सिर्फ 2 पटियाला और गुरदासपुर जिले से संबंधित के पार्थिव शरीर घरों में पहुंचे थे।


प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जिले के गांव सील में सेना ने शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक रिवाजों के मुताबिक सेना और सरकारी सम्मानों के साथ किया। 11 वर्षीय पुत्र जोबनप्रीत सिंह ने चिता को अग्नि दी।

मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह की तरफ से कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और लोकसभा मैंबर पटियाला परनीत कौर की तरफ से मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. राज कुमार और बलविंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने बताया कि नायब सूबेदार सतनाम सिंह (42) का जद्दी गांव भोजराज (विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक) गुरदासपुर में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने श्रद्धांजलि दी।

Vatika