देर शाम लुधियाना में लोगों का बस चालक के विरुद्ध रोष प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 08:30 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में आज चंडीगढ़ रोड पर बस चालक के विरुद्ध लोगों द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है। लोगों ने एक बस चालक को घेरा, जिसने 3-4 लोगों को कुचलने की कोशिश की है। लोगों ने बस चालक पर आरोप लगाए हैं कि उक्त बस चालक ने एक महिला व बच्चे को कुचलने की कोशिश की है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बस चालक व कंडक्टर ने उनसे दुर्व्यवहार किया और उन्हें थप्पड़ मारे गए। जिसके बाद लोगों में गुस्सा पनप गया और उन्होंने बस का घेराव कर दिया और बस चालक के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया। 

बताया जा रहा है कि जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो बस चालक ने उसको थप्पड़ मार दिए। बताया जा रहा है कि उक्त बल चालक इससे पहले भी रास्ते में लोगों से टकराते हुए गुजरा है। लोगों ने बस कंडक्टर पर आरोप लगाए हैं कि बस कंडक्टर ने शराब पी रखी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor