जालंधर के अस्पताल में देर रात हंगामा, ब्लड बैंक का रिकॉर्ड किया जब्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 01:56 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): स्थानीय वर्कशॉप चौक के पास स्थित एक अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब कुछ लोगों ने अस्पताल के अंदर ब्लड बैंक में गडबडी होने के आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व सेहत विभाग की टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच की। वहीं सेहत विभाग की टीम ने अस्पताल के बल्ड बैंक से सारा रिकार्ड जब्त कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक खून दान करने वाली एक संस्था ने सेहत विभाग को दी शिकायत में बताया कि चैरिटेबल अस्पताल के पास चल रहे ब्लड बैंक में एक ही नंबर के कई बैग जारी किए जा रहे है। जिस बात के लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही सेहत विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर अमरजीत, दिनेश कुमार सेहत विभाग की अन्य टीम के सदस्यों के साथ पहुंचे जिन्होने ब्लड बैंक का सारा रिकार्ड जब्त कर लिया। दूसरी तरफ संपर्क करने पर ड्रग इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि सेहत विभाग ने सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है व विभाग द्वारा सारे रिकार्ड की गंभीरता से जांच की जाएगी। जांच के बाद अगर कोई भी आरोपी पाया गया तो विभाग द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।

Pardeep