जालंधर के इस इलाके में देर रात भारी हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस ही पुलिस, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:59 AM (IST)

जालंधर : देर रात शहर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भोगपुर थाने के अधीन आते एक इलाके में लोगों ने एक ट्रैवल एजैंट को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ के बीच से आरोपी ट्रैवल एजैंट को हिरासत में ले लिया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ट्रैवल एजैंट ने उनके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया और बेटे को विदेश भेजने के बजाय धोखे में रखा गया। इसी धोखाधड़ी से दुखी होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि ट्रैवल एजैंट ने न केवल उनके साथ बल्कि कई अन्य परिवारों से भी करोड़ों रुपए की ठगी की है।

4 महीने से चल रही थी तलाश

परिवार ने बताया कि पिछले चार महीनों से पुलिस को लगातार ट्रैवल एजैंट को पकड़ने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि जब उन्हें खुद आरोपी का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और फिर भारी हंगामा खड़ा हो गया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को अपने साथ थाने ले गई।
 
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि पैसों के लेन-देन और धोखाधड़ी को लेकर ही यह पूरा विवाद हुआ। भीड़ ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि जब तक ठगे हुए पैसे वापस नहीं मिलते, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ट्रैवल एजैंट को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कितने लोगों को इसी तरह ठगा है और पूरे मामले में किन-किन की संलिप्तता हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor