देर रात पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर लगा दिए नाके, लोगों से की यह अपील
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 10:16 AM (IST)
बटाला (गुरप्रीत) : पंजाब पुलिस ने पिछले कई दिनों से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बटाला जिले के बॉर्डर एरिया की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। खास तौर पर, अलग-अलग चेकपॉइंट और पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जो लोगों की आने-जाने पर नजर रख रही हैं।
बटाला पुलिस के SSP डॉ. मेहताब सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पुलिस ने खास तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने बटाला जिले में खास चेकपॉइंट और पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई हैं जो लोगों की आने-जाने पर नजर रख रही हैं। इसके साथ ही, पब्लिक जगहों पर खास चेकिंग की जा रही है।
साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जो लोग चेहरा ढककर बाइक चलाते दिख रहे हैं, उनकी खास तौर पर जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि लोगों में भरोसा बनाए रखने के लिए पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए तैयार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

