लुधियाना में देर रात लूट की कोशिश, असफल होने पर किए हवाई फायर, 1 काबू
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:33 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में देर रात शातिर लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि लुधियाना के जस्सियां रोड से लाडोवाल की तरफ मेन रोड पर 6 लुटेरों द्वारा लूट की कोशिश की गई, लेकिन जब वे लूट को अँजाम देने में सफल न हो सके तो उन्होंने हवाई फायर कर दिए और भागते हुए एक ने दात से हमला कर दिया, जिस कारण की एक व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट लगी है। लेकिन लोगों की मदद से एक लुटेरे को दबोच लिया गया है। फिलहाल पुलिस को घटना बारे सूचित कर दिया गया है तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काबू लुटेरे को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।