सिटी स्टेशन पर देर रात वी.आई.पी. रूम के बाहर धमाके के बाद लगी आग

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 01:54 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): बीती रात करीब 2.30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन अधीक्षक के दफ्तर के साथ स्थित वी.आई.पी. रूम के बाहर बिजली के जंक्शन बॉक्स को जबरदस्त धमाके के बाद आग लग गई। धमाका होने से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते जंक्शन बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगीं और प्लेटफार्म नंबर एक पर धुआं ही धुआं हो गया। डिप्टी एस.एस. नवतेज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इलैक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद की। अग्निशमन यंत्र की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग पर समय रहते ही काबू पा लेने से कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग से बिजली का जंक्शन बॉक्स और तारें पूरी तरह से जल गईं। अनाऊंसमैंट सिस्टम, कोच पोजीशन व अन्य उपकरण बंद होने की वजह से रेलवे स्टाफ और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ वीरवार दिनभर इलैक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी नया जंक्शन बॉक्स और तारें लगाने में जुटे रहे। शाम तक बिजली की सप्लाई सुचारू होने के बाद रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली। 

Des raj