मोती महल का घेराव करने गए बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 09:23 AM (IST)

पटियाला (मनदीप जोसन): मोती महल का घेराव करने गए बेरोजगार अध्यापकों पर पटियाला पुलिस ने कड़ाके की सर्दी में लाठियां बरसाईं। पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद अध्यापक देर रात तक पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा आज रोजगार संबंधी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया गया था। ऐलान के मुताबिक बेरोजगार अध्यापक पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जब वाई.पी.एस. चौक के पास पहुंचे तो वहां भारी पुलिस फोर्स लगाकर बेरोजगार अध्यापकों को रास्ते में रोका गया।

बहस करने के दौरान बेरोजगार अध्यापकों ने जब समय मांगा तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान राज्य प्रधान दीपक कंबोज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन बेरोजगार अध्यापकों के कारण पुलिस इस कोशिश में असफल रही।

Vatika