लॉ प्रोफैसर ने सब-इंस्पेक्टर पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:41 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर की एक लॉ प्रोफैसर ने पंजाब के एक नवनियुक्त अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर आदित्या शर्मा पर शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत पीड़िता ने पंजाब सरकार, डी.जी.पी. पंजाब, ह्यूमन राइट कमीशन और एस.एस.पी. होशियारपुर को की है। प्रोफैसर महिला मूल रूप से पठानकोट की रहने वाली है। महिला ने जिस अंडर ट्रेनिंग इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए हैं। वह पंजाब पुलिस से सेवा मुक्त हुए ए.डी.जी.पी. ईश्वर चंद शर्मा का बेटा है।

इसी कारण पुलिस अधिकारी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते। होशियारपुर के डी.सी.पी. जगदीश अत्तरी ने बताया कि इसकी जांच एस.पी. रैंक की महिला अधिकारी को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी इस केस की गंभीरता को देखते हुए एस.एस.पी. होशियारपुर को इस पर जल्द कार्रवाई करने को कहा है। जिक्रयोग्य है कि महिला प्रोफैसर पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर में तैनात है जबकि आदित्या शर्मा पंजाब पुलिस में हाल ही में सब इंस्पेक्टर के तौर पर फिल्लौर अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा है। इससे पहले वह पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर में लॉ की पढ़ाई कर रहा था।

Vaneet