जालंधर में लापता वकील मामले में नया मोड़, होश उड़ा देगी सनसनीखेज खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:49 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): जालंधर-फगवाडा हाईवे पर स्थित फ्लैटों से संदिग्ध परिस्थितियों में एक वकील के लापता हो गया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 8 दिन बीत जाने के बाद भी फिलहाल लापता वकील का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है बीते शनिवार को जालंधर निवासी एक वकील अपने परिजनों को जालंधर-फगवाड़ा हाइवे पर स्थित अपने फ्लैट में रात रुकने की बात कह कर घर से गया, लेकिन रविवार होने के चलते वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रविवार को छुट्टी होने के चलते उसे फोन भी नहीं किया।

इसके बाद सोमवार को जब परिजनों ने फोन किया तो वकील का फोन बंद आ रहा था। वहीं शाम को परिवार उक्त फ्लैट में पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई बाहर नहीं आया, जिसके बाद वह वापस घर लौट आए। उन्होंने घटना संबंधी पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को मामले संबंधी लिखित शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया जबकि मामला फगवाड़ा पुलिस की हदबंदी में आता देख कमिश्नरेट पुलिस ने मामले की जांच फगवाड़ा-कपूरथला पुलिस को सौंप दी पर करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस लापता वकील को ढूंढ नहीं पाई।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फगवाड़ा-कपूरथला पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद इस मामले में पीड़ित पक्ष के बयानों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में करीब 3-4 लोगों को राऊंडअप किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है पर फिलहाल इस मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

लापता वकील की कार लुधियाना से बरामद

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि संदिग्ध हालातों में लापता हुए वकील के मामले तब नया मोड़ सामने आया जब कार लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी मिली। जिसकी सूचना लुधियाना पुलिस ने जालंधर पुलिस व वकील के परिजनों को भी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी लुधियाना भी पहुंची व कार बरामद कर की। अब पुलिस लुधियाना के रास्ते में लगे टोल प्लाजा व अन्य कई स्थानों पर सी.सी.टी.वी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

कमिश्नरेट पुलिस व फगवाड़ा पुलिस संयुक्त रूप से कर रहे हैं मामले की जांच : पुलिस कमिश्नर

इस मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को जालंधर और फगवाडा पुलिस संयुक्त रूप से मामले को ट्रेस करने में जुटी है। अब कमिश्नरेट पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद उन्होंने सारे मामले की जानकारी कपूरथला व फगवाड़ा पुलिस को दी। इस मामले को लेकर वह कपूरथला व फगवाड़ा पुलिस से लगातार संपर्क में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया है और जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News