वकीलों ने 31 मार्च तक अपने क्लाइंट्स को कोर्ट न आने की दी सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 04:55 PM (IST)

जालंधर: आज एस. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है कि वकील सिर्फ जरूरी केसों के लिए ही अदालत में प्रवेश करेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि वकील अपने क्लाइंट को 31.03.2020 तक अदालत परिसर में प्रवेश न करने के लिए कहें।

आज डी.बी.ए. जालंधर के योग्य जिला और सत्र न्यायाधीश, जालंधर के पदाधिकारियों द्वारा एक और बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया गया कि 31/03/2020 तक कोई भी न्यायिक अधिकारी कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं करेगा। साथ ही अदालत परिसर में मुकदमों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का आश्वासन दिया और उन्होंने वकीलों और उनके क्लाइंट की सुरक्षा के लिए सी.एम.ओ. और कमिश्नर, नगर निगम, जालंधर को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सदस्यों, न्यायिक अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक सहयोग करने का अनुरोध किया है।

Edited By

Sunita sarangal