वकीलों की दो टूक चेतावनी: किसी कीमत पर गुरदासपुर जिले के टुकड़े नहीं करेंगे बर्दाश्त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 01:16 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): बटाला को जिला बनाने के मुद्दे  लेकर जहां बटाला क्षेत्र के राजनीतिक नेताओं के बीच राजनीति गर्माई हुई है, के साथ ही बटाला को जिला बनाने के लिए गुरदासपुर जिले को टुकड़ों में बांटने की संभावना के विरोध में आज गुरदासपुर बार एसोसिएशन से संबंधित समूह वकीलों ने दो टूक चेतावनी दी है कि वह इस कार्रवाई को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आज बार एसोसिएशन की तरफ से बुलाई गई प्रैस कान्फ्रेंस में समूह वकीलों ने एकजुट हो कर कहा कि यदि सरकार ने बटाला को जिला बनाने का ऐलान किया तो वह इस फैसले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, वाइस प्रधान हरजीत सिंह, सचिव जतिन्द्र सिंह गिल, खजांची रमेश कश्यप और जनरल सचिव अमनदीप नन्दा सहित अन्य वकीलों ने कहा कि जिले को टुकड़ों में बांटने से जहां आम लोगों का बड़ा नुक्सान होगा उसके साथ ही बार एसोसिएशन पर भी प्रभाव पड़ेगा।। समूह वकीलों ने मीटिंग करके ऐलान किया कि 7 सितम्बर को समूह वकील अदालतों के कामकाज का मुकम्मल बायकाट करेंगे और अगले संघर्ष का ऐलान भी किया जाएगा। इसके साथ ही समूह पदाधिकारियों ने विधायक बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा और पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज बोर्ड के चेयरमैन रमन‌ बहल को भी इस मामले में दखल देकर सरकार के इस फैसले को रुकवाने की अपील की।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak