सरकारी छुट्टी होने के बावजूद पॉलीटैक्निक कालेज के स्टाफ को बुलाया, स्कूल भी लगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:16 AM (IST)

पटियाला(प्रतिभा) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य सरकार ने सभी स्कूलों, सरकारी विभागों में छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद शहर के प्रमुख स्कूलों में आने वाले ब्रिटिश को-एड स्कूल ने छुट्टी नहीं की और विद्याॢथयों व स्टाफ को स्कूल बुलाया गया। वहीं दूसरी तरफ सरकारी पॉलीटैक्निक कॉलेज में भी छुट्टी होने के बावजूद स्टाफ को बुलाया गया। हालांकि कॉलेज में  टींचिंग नहीं हुई लेकिन स्टाफ को छुट्टी नहीं दी गई। 

पॉलीटैक्निक कॉलेज अथॉरिटी का कहना है कि राज्य के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सिखलाई विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के इरादे से 2 दिवसीय वर्कशॉप पंजाबी यूनिवॢसटी में 18 अगस्त से होने जा रही है और इसकी तैयारियों को लेकर ही स्टाफ को बुलाया गया था क्योंकि विभाग के एडीशनल डायरैक्टर ने भी तैयारियों का जायजा लिया।

Des raj