कंगना की बढ़ी मुश्किलें, अब लुधियाना के डॉ ने भेजा नोटिस कहा-''माफी न मांगी तो ठोकेंगे 500 करोड़ का दावा’

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 09:23 AM (IST)

लुधियाना (मेहरा): केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के विरुद्ध आंदोलनरत किसानों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन में भाग ले रही माता महिंद्र कौर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए लुधियाना के डॉ. कमलजीत सिंह सोई ने अपने वकील के माध्यम से कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजकर उसे तत्काल माफी मांगने को कहा है और ऐसा न करने पर अदालत में फौजदारी धाराओं के तहत मामला दायर करवाने की चेतावनी दी है। अपने नोटिस में डॉ. सोई ने कहा कि अगर कंगना ने माफी न मांगी तो वह उनके विरुद्ध 500 करोड़ रुपए का दावा ठोकेंगे।

कंगना ने कहा था-100 रुपए मजदूरी पर महिलाएं भी संघर्ष में शामिल हो रही
इससे पहले जीरकपुर में रहने वाले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील और सोशल एक्टिविस्ट हाकम सिंह ने कंगना रणौत को किसानों के संघर्ष में शामिल हो रही महिलाओं को दिहाड़ी पर गई हुई कहकर किए गए ट्वीट पर माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत ने बीते दिनों बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंड्या की 85 वर्षीय बुजुर्ग दादी की फोटो को शाहीन बाग की दादी कह कर ट्वीट करते लिखा था—100 रुपए के साथ मजदूरी पर महिलाएं भी किसानों के संघर्ष में शामिल हो रही हैं। 

Vatika