पंजाब के इस इलाके में आया तेंदुआ, मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 07:10 PM (IST)

गढ़दीवाला (मुनिंदर) : गढ़दीवाला कसबे के कालरा रोड पर आबादी के बिल्कुल पास बत्तरों के डेरे और खेतों में एक तेंदुए के आने से दहशत का माहौल बन गया। इस तेंदुए द्वारा प्रवासी मजदूरों के एक पालतू कुत्ते पर हमला करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वहां अन्य कुत्तों के भौंकने के कारण तेंदुआ भागने के लिए मजबूर हो गया।

इस संबंध में प्रवासी मजदूर धर्मपाल पुत्र राजत राम ने बताया कि बीती रात उनकी झोपड़ी के बाहर कुछ आवाजें आईं और अचानक पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। उसने सोचा कि बाहर शायद कोई चोर हो। जब वह टॉर्च लेकर बाहर निकला तो तेंदुए की दहाड़ की आवाज सुनकर वह डर गया और वापस अपनी झुग्गी में लौट आया। उसने बताया कि खेत के मालिक कुलदीप सिंह लाडी बूटर के पहुंचने पर अन्य प्रवासी मजदूरों ने एकजुट होकर जब देखा तो उसकी झोपड़ी के बिल्कुल बाहर तेंदुए के पैरों जैसे निशान पाए गए थे और खेतों में बोई हुई गेहूं की फसल में भी किसी तेंदुए जैसे जानवर के चलने के निशान देखे गए।

इस संबंध में जब जंगली जीव सुरक्षा विभाग के गार्ड चरणजीत सिंह से इस तेंदुए के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है, लेकिन उन्हें वहां तेंदुआ होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने मौके पर पाए गए निशानों से जंगली बिल्ली होने का शक जताया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न गांवों में तेंदुए के घूमने की अफवाहें फैलाई गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News