शहर में घूमते दिखे तेंदुएं... सामने आई Video, डर के साए में लोग...

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 02:09 PM (IST)

पंजाब डेस्कः फतेहगढ़ साहिब के  बस्सी पठाना में अब 2 तेंदुएं के शहर में घूमने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें तेंदुए गली में घूमते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ शहर वासियों में काफी दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

 उक्त तेंदुआ बस्सी पठाना के संत नामदेव मंदिर रोड पर पड़ती एक दुकान पंजाब सीमेंट स्टोर के सामने वाली गली में रात को 2 बजकर 57 मिनट पर कुत्तों के पीछे भागते हुए देखा गया, जो सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बस्सी पठाना के शिव मंदिर के नजदीक एक खेतों में भी तेंदुए देखे गए थे, जिनके द्वारा खेतों के बाड़े में बंधे हुए पशुओं पर भी हमला किया गया था, और पशुओं में मची भगदड़ से शोर पड़ने के दौरान पशु मालिक द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News