LIC की ये Schemes हैं कमाल की! एक बार Invest करने पर जिंदगी भर मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:56 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाने और बुढ़ापे के लिए पैसा जोड़ने में लगा हुआ है। ऐसे में वह कई प्रकार की इन्वेस्मेंट सेवाओं और सुविधाओं का इस्तेमाल करता है ताकि उसका आने वाला भविष्य और बेहतर और सुरक्षित हो सके। ऐसे में LIC ने भी लोगों के लिए 2 नए बेहतरीन स्कीमें शुरू की हैं।

इन योजनाओं की खासियत यह है कि ये योजनाएं आपको जीवन भर पेंशन दे सकती है और किसी एमरजेंसी के समय में भी आपकी फाइनेंशल मदद भी कर सकती हैं। इन स्कीमों के बारे में हम आज आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

LIC द्वारा शुरू की गई इंडेक्स प्लस योजना की सेवाएं बहुत ही बेहतरीन हैं। इसमें व्यक्ति एक बार में ही Invest करके अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकता है और बिना किसी चिंता के अपना बुढ़ापे का समय व्यतीत कर सकता है।

इस स्कीम की खासियत यह है कि आप इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट (One Time Investment) कर सकते हैं। इसमें आप कम-से-कम 2.5 लाख इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कीम की कोई भी Maximum Limit नहीं है इसलिए आप जितना चाहें अपनी जरूरत के अनुसार इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है तो उसे पूरी जिंदगी हर साल 64350 रुपये मिलेंगे। ऐसे में यह योजना परिवार की सुरक्षा और आपके बुढ़ापे के सहारे के लिए काफी बेहतर है। इसमें एक बार इन्वेस्ट करने पर ही आप जीवन भर पेंशन का आनंद ले सकेंगे और Stress Free Life व्यतीत करेंगे।

LIC की दूसरी स्कीम सरल पेंशन योजना है। इस स्कीम की विशेष खासियत यह है है कि इस स्कीम में यदि किसी भी एमरजेंसी दौरान आपको पैसों को जरूरत पड़ती है तो आप अपनी योजना निवेश से एक फिक्स अमाउंट वापस मिल जाएगी। ऐसे में उस एमरजेंसी स्थिति में खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News