तीन हजार रुपए दो, बिना टैस्ट व लाइनों में लगे बनेगा लाइसैंस, ऑडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:52 PM (IST)

लुधियाना(राम): चंडीगढ़ रोड सैक्टर-32 स्थित ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर कोरोना काल में जहां आम लोगों को अपने लाइसैंस बनवाने के लिए ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ट्रैक पर नवनियुक्त सिक्योरिटी गार्ड लोगों को बिना किसी ड्राइविंग टैस्ट और परेशानी के लाइसैंस बनाकर देने के दावे कर रहे हैं जिसके एवज में आम लोगों से मोटा लगान भी वसूला जा रहा है।

ट्रैक पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में कह रहा है कि 3 हजार रुपए दो तो सारा काम वह खुद ही करवा देगा, रिकॉर्डिंग में उक्त सिक्योरिटी गार्ड दावा कर रहा है कि वह एजैंटों से भी कम समय में अप्वाइंटमैंट लेकर बिना किसी टैस्ट व परेशानी के लाइसैंस बनाव देगा। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसकी ट्रैक पर सीधी सांठगांठ है और मुलाजिम खुद ही अप्वाइंटमैंट उठाकर बिना किसी ड्राइविंग टैस्ट के लाइसैंस बना कर उसके ग्राहकों को मुहैया करवा देते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News