84 सिख हत्याकांड के पीडितों में बंधी इंसाफ की उम्मीद !

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 10:25 AM (IST)

जालंधरः 1984 सिख हत्याकांड संबंधी अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के होने वाले लाई डिटेक्टर टैस्ट जून में हो सकते हैं। कोर्ट के आदेशों अनुसार लाई डिटेक्टर टैस्ट मशीनों को इंस्टाल करने का काम शुरू हो चुका है। जैसे ही यह मशीने इंस्टाल हो जाएंगी तो इस टैस्ट के लिए सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जाएगा।

 

बता दें कि 1984 सिख  हत्याकांड में  जिन नेताओं के नाम सामने आए थे, उनका लाई डिटेक्टर टैस्ट होने जा रहा है, जिसके साथ 84 के पीड़ित परिवारों को एक बार फिर इंसाफ की उम्मीद बंध गई है। मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगीष

swetha