Life Insurance को Cancel करवाना व्यक्ति को पड़ा भारी, जो हुआ सोचा न था

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:43 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): एक व्यक्ति को जीवन बीमा करवाने के बाद उसे रद्द करवाना बहुत महंगा पड़ गया। अज्ञात व्यक्तियों ने जीवन बीमा रद्द करवाने के नाम पर उक्त व्यक्ति से 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस पर अब साइबर क्राइम गुरदासपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि मनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 579 अर्बन स्टेट पुडा कॉलोनी बटाला रोड गुरदासपुर ने बयान दिया है कि वह 5-5-2025 को यैस बैंक गुरदासपुर में अपने बचत खाते में पैसे जमा करवाने गया था। जहां बैंक अधिकारियों ने उसे जीवन बीमा करवाने के लिए कहा तो उसने हां कर दी। जिस पर बैंक ने उसके खाते से जीवन बीमा की बकाया राशि 3,13,500 रुपये काट लिए।

इस दौरान उसके परिजनों ने कहा कि तुम्हें जीवन बीमा नहीं करवाना चाहिए था। इस पर उन्होंने गूगल पर टाटा इंश्योरेंस कंपनी का नंबर सर्च किया और गूगल से प्राप्त नंबर 8002667780 पर बात की। जिससे वादी मंदीप सिंह ने अपनी जीवन बीमा पॉलिसी रद्द होने के बारे में पूछा। जब उन्होंने उससे उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम व पता बता दिया। दिनांक 6-5-2025 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई।

कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उसे अपना नाम व पता बताया तो उसने कहा कि यह सही है। इसके बाद उन्होंने आधार कार्ड नंबर मांगा जो उसने उन्हें बता दिया, उसी समय उसके बचत खाता नंबर से 5 लाख रुपये, फिर 5 हजार रुपये और फिर उसके खाते से 5-5 लाख रुपये कटने का संदेश आया। इस तरह उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News