बुजुर्गों की सुविधा के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में लगी लिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 11:00 AM (IST)

अमृतसरः सचखंड श्री हरिमंदिर  साहिब में आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।

 

 श्री हरमंदिर साहिब के अंदर दाखिल होने के लिए कुछ सीढ़ियों है, जिन पर से उतरना बुजुर्गों के लिए कठिन है। इसी को ध्यान में रखते हुए एस.जी.पी.सी. की तरफ से बुजुर्गों की सुविधा के लिए सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए लिफ्ट लगाई गई है।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों से नीचे -उतरने और चढ़ने के लिए लिफ्ट की तरह एक कुर्सी लगाई गई है, जिसका  बुजुर्गों की तरफ से लाभ लिया जा रहा है। एस.जी.पी.सी. के अधिक सचिव दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि यह लिफ्ट दरबार साहिब में दाखिल होने वाली चारों ड्योड़ियों में लगाई गई है । बता दें कि रोजाना ही बड़ी संख्या में संगत श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने आती है, जिनमें काफी बुजुर्ग भी होते हैं और ऐसे में एस.जी.पी.सी. की तरफ से किया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है ।
 

Punjab Kesari