OMG! गली में खेल रहे थे बच्चे तभी गिर गई आसमानी बिजली, फिर...

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 06:23 PM (IST)

मोगा : पंजाब में बारिश को लेकर 3 दिनों का अलर्ट जारी है। इसी बीच गत दिन तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। मोगा में भी गत दिन शुक्रवार को तेज हवाओं का जोर रहा है। इसी दौरान मोगा के पॉश इलाके जवाहर नगर की गली में शाम करीब 5.30 बजे आसमानी बिजली गिरने की सूचना है। इस मौके पर गली में खेल रहे 5 बच्चे बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें : Jalandhar के मशहूर Institute में गरमाए माहौल के बाद Students पर बड़ा Action

आसमानी बिजली गिरने बड़ी संख्या में लोगों के टीवी, एलईडी, प्रिंटर, मॉडम, पानी की मोटरें जल गईं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में एक राजमिस्त्री काम कर रहा था तभी बिजली गिरी और अचानक उसे ड्रिल में तेज करंट महसूस हुआ तो उसने ड्रिल को एक झटके में अपने सामने ही फेंक दिया। वहीं उसके सामने वाले घर में टी.वी. और पानी की मोटर जल गई। इसी गली में रहने वाले जगदीश कुमार के घर का टीवी व अन्य सामान जल गया। वहीं कई घरों की एलईडी जल गईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News