लाइन सफारी में चोरी छिपे घूसे युवक को बब्बर शेर ने उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (गुरप्रीत सिंह): छतबीढ़ जू लाइन सफारी में बब्बर शेर ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। यह युवक सफारी में चोरी छिपे दाखिल हुआ था जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 



इस घटना के बाद जू प्रबंधकों में हड़कंप मच गया और हादसे के बाद शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया। हालांकि लाइन सफारी में एंट्री करने के लिए बकायदा टिकट लेनी होती है और जू प्रबंधन आने वाले पर्यटकों को गाड़ियों के माध्यम से परिसर की सैर करवाता है। 



बताया जा रहा है कि यह युवक सफारी के अंदर 30 फुट ऊंची फैंसिंग को फांद कर अंदर दाखिल हुआ था। पुलिस को युवक के शव से ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इसलिए पुलिस ने थाने के बाहर अज्ञात होने का पोस्टर लगा रखा है।



गौरतलब है कि जू के अंदर शेरों के प्रजातियों के अलावा अन्य-वन्य प्राणियों को भी रखा गया है। यहां पर 35 ब्लैक बक हैं, जिनमें 12 चिंकारा और 15 गौरल हैं। 50 सांभर प्रजाती के बच्चे भी यहां पर मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए यहां पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है। 

Mohit