पंजाब में शेर घूमने की वायरल वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 03:51 PM (IST)

शेरपुर: इन दिनों पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में गांवों, शहरों और कस्बों में शेरों के आने की घटनाएं चर्चा में हैं। बीती रात शेरपुर के कस्बे कातरों के धूरी रोड पर स्थित नियारा कंपनी के पैट्रोल पंप पर शेर के आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं और शेर आने की बात बता रहे हैं।

lion in moga, moga villlage alert

इस संबंध में पैट्रोल पंप के मालिक दविंदर सिंह कालाबुला ने कहा कि सोशल मीडिया पर नियारा कंपनी के पैट्रोल पंप पर शेर के आने का वीडियो दूसरे राज्य का है, क्योंकि कंपनी द्वारा पैट्रोल पंपों पर जो बोर्ड लगाए गए वे पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में हैं जबकि ये बोर्ड दूसरे राज्य की भाषा में है, इसलिए शेरपुर के पैट्रोल पंप के पास शेर के आने की घटना के बारे में इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। हमने अपने सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक कर लिए हैं जिनमें शेर के आने संबंधी कोई क्लिप रिकॉर्ड नहीं हुई और ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News