पंजाब के इस इलाके में सरेआम होती है शराब और नशा तस्करी, पुलिस बनी मूकदर्शक

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 01:04 PM (IST)

लुधियाना(राज): अक्सर सुनने को मिलता है कि सत्ताधारी पार्टी के लीडर धक्काकर थानों में अपनी मनमर्जी के मुताबिक काम करवा लेते हैं। मगर डाबा के इलाके में इससे उल्टा है। सत्ताधारी पार्टी की लीडर, शहर की डिप्टी मेयर होने के बावजूद सर्वजीत कौर शिमलापुरी की पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। लोगों के हितों में काम करने वाली डिप्टी मेयर सर्वजीत कौर का आरोप है कि उनके इलाके में अवैध लॉटरी धड़ल्ले से चल रही है, शराब तस्करी होती है, नशा सप्लाई होता है, मगर एसएचओ डाबा का इस तरफ ध्यान ही नहीं है।

अगर उन्हें शिकायत की भी जाती है तो वह फोन ही नहीं उठाती। अगर उनका यह हाल है तो आम लोगों की पुलिस कहां सुनेगी। इसलिए सर्वजीत कौर ने एसएचओ डाबा मनजिंदर कौर पर विभागीय कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर भेजा है। जबकि इसकी कॉपी मुख्यमंत्री, डीजीपी और पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू को भी भेजी है। लेकिन, सबसे हैरानी वाली बात यह है कि 2 अगस्त को दी गई इस शिकायत को 16 दिन बीत गए। मगर अभी तक पुलिस कमिश्नर की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

डिप्टी मेयर ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके ऑफिस में इलाके के लोग समस्याएं लेकर आते हैं। उनके हल के लिए कभी कभार एसएचओ को कॉल कर बताया जाता है। मगर हर बार एसएचओ कॉल नहीं उठाती। उनके इलाके में अवैध तौर पर गैस सिलेंडर भरे जाते हैं। इसके अलावा अवैध लॉटरी चलती है। ऐसे ही अवैध शराब की तस्करी और नशा तस्करी होती है। जब भी एसएचओ को कॉल किया जाता है तो वह हर बार टाल-मटोल कर कॉल काट देती हैं। उन्होने पत्र में मांग की है कि एसएचओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal