जालंधर के इस इलाके में रात होते ही शुरू हो जाता है ये काम, नहीं पुलिस का डर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:47 PM (IST)
जालंधर (कुंदन, पंकज): जालंधर के थाना बस्ती बावा खेल के इलाके में पड़ती शेर सिंह कॉलोनी के नजदीक नहर की पुली के पास खुले शराब के ठेके पर खुलेआम शराब पिलाई जाती है। रात होते ही यहां पर शराब का सेवन करते लोग दिखाई देते है।
यहां से कुछ ही दूरी पर बस्ती बावा खेल का थाना है। इसके बावजूद भी इस ठेके के बाहर शराब का सेवन हर रोज इसी तरह चलता रहता है। इस कारण यहां पर कभी भी कोई लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। थाना बस्ती बावा खेल के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि ऐसे खुलेआम शराब पीने वालों लोगों और शराब के ठेके के कर्मचारियों पर पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here