कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाकर गांव मछाना में सरेआम लाल परी की जा रही है सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 07:10 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): कोरोना वायरस को रोकने के लिए समूह पंजाब में कफ्र्यू लगाया गया है जिसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है परन्तु गांव मछाना में ठेके के करिंदे कानून की धज्जियां उड़ाकर ठेका खोलकर गांववासियों को लाल परी की सरेआम सप्लाई की जा रही है। गांववासियों को जब इस बात का पता चला तो पंचायत व क्लब वलंटियर ने मौके पर पहुंचकर एक बार शराब के ठेके को बंद करवा दिया। 

गांव के पंच काका सिंह ने जानकारी देते बताया कि कफ्र्यू के लगे होने कारण राज्य सरकार की सख्त हिदायते है कि गांव में बाहर का कोई भी व्यक्ति दाखिल नहीं होगा वहीं दूसरी तरफ कानून की धज्जियां उड़ाकर बाहर के व्यक्ति गांव में दाखिल होकर ठेके से शराब लेकर जाते है। उन्होंने कहा कि ठेके के करिंदे द्वारा सुबह से ही लोगों को शराब दी जा रही है। उनके द्वारा मौके पर आकर करिंदे को शराब बेचते पकड़ा गया है। उन्होंने सरकार से मांग की सख्ती से शरब के ठेकों को बंद करवाया जाए, अगर सरकार से ऐसा नहीं होता तो पंचायत द्वारा सख्ती से ठेके को बंद करवाया जाएगा।

Vaneet