शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने से कुछ दूरी पर बरामद हुआ ये सामान, किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 12:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में बीयर बरामद होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धरना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर गांव बपरौर की खदानों में लावारिस हालत में 235 पेटी बीयर बरामद हुई हैं। इस संबंध में किसानों ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस ने बीते कुछ दिनों से नाकेबंदी को घटा दिया है और वह खुद पहरा दे रहे हैं। इस दौरान बुधवार सुबह जब किसानों ने बीयर की पेटियां देखीं तो यूनियन के नेताओं को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

किसानों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने नाकेबंदी कम कर दी है और आंदोलन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीं इसे लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस के डर से तस्कर बीयर की पेटियां लेकर फरार हुआ है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash