शराब के ठेके में हो गया कांड, CCTV खंगाल रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 03:32 PM (IST)

महल कलां (हमीदी): विधानसभा हलता महल कलां के गांव मोम के पास बठिंडा मैदान में नेहरू चक पुल पर स्थित एक शराब के ठेके से 43 पेटी शराब चोरी होने का मामला सामने आया है। ठेके का कारिंदे मनीष ने बताया कि वह बीती रात करीब 10 बजे ठेका बंद करके सोने चला गया था। सुबह जब वह उठा तो उसने देखा कि ठेके के साथ लगे स्टोर रूम से पिछले दरवाजे की कुंडी खोलकर शराब की पेटियां गायब थी।
उसने बताया कि चोर 38 पेटी सोफिया शराब, 3 पेटी बीयर, 1 पेटी अंग्रेजी और 1 पेटी वोदका चुरा ले गए, जिनकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। इस मामले की जानकारी मिलते ही ठेके की जांच करने वाली टीम के प्रमुख मनप्रीत सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जांच के बाद कंपनी के मालिकों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। थाना महल कलां के ए.एस.आई. हरविंदर सिंह ने बताया कि शक के आधार पर ठेके के कारिंदे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here