संतोख चौधरी के गोद लिए गांव गन्ना से 4 लाख मिलीलीटर पकड़ी शराब

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 03:26 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): नशा तस्करों के विरुद्ध जालंधर देहाती पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत 3 थानों के 80 के करीब पुलिस मुलाजिमों ने गन्ना गांव में सर्च मुहिम चलाकर 400000 एम.एल. शराब सहित तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

थाना प्रमुख फिल्लौर संजीव कपूर ने बताया कि एस.एस.पी. जालंधर संदीप गर्ग, डी.एस.पी. फिल्लौर सुहेल कासिम मीर आई.पी.एस. के निर्देशों पर गांव गन्ना को शराब तस्करों से मुक्त करवाने के लिए मिशन कलीन की शुरुआत की। जिसके तहत वीरवार सुबह 3 थानों फिल्लौर, बिलगा, गोराया के 80 के करीब पुलिस मुलाजिमों के साथ पूरे गांव को घेर कर सर्च मुहिम चलाई, जिसमें उनके हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने देसी जहरीली शराब तैयार करके बेचने वाली महिला तस्कर सर्बजीत कौर पत्नी रवेल चंद को गिरफ्तार करके उससे 72750 एम.एल. शराब और तस्कर भोली पत्नी शाम लाल को गिरफ्तार करके उससे 2,25000 एम.एल. शराब और 16000 रुपए ड्रग मनी बरामद की। एक ओर महिला तस्कर सुरजीत कौर पत्नी गुरनाम सिंह निवासी इंदरा कालोनी को गिरफ्तार करके उससे 73000 एम.एल. शराब बरामद की। 

शाम को गांव में शराब पीने वालों का लग जाता है मेला
गन्ना गांव का आलम यह हो चुका था कि इस गांव में ज्यादातर तस्कर देसी शराब निकालकर उसको बेचने के कारोबार कर रहे थे। शाम को गांव में पीने वालों का मेला लगना शुरु हो जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News