शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गाड़ियों सहित 4 तस्कर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 05:26 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा शराब तस्करी का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने 2 गाड़ियों सहित 4 तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद कीं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. निहाल सिंह वाला मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि चंडीगढ़ की बनी शराब लाकर बिक्री करने वाले तस्कर एक ब्रीजा कार में भारी मात्रा में शराब भरकर ला रहे हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने पुल सुआ चूहड़चक्क से काऊंके लिंक रोड पर नाकाबंदी कर कार को रोका और कथित तस्कर हरजिन्द्र सिंह उर्फ काका निवासी गांव राजेयाना को काबू करके कार से 24 पेटियां शराब ठेका अंग्रेजी मार्का पावर स्टार विस्की सेल फार चंडीगढ़ बरामद की गई।

इसी तरह पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दलजीत सिंह उर्फ सिकंदर तथा वरिन्द्र सिंह दोनों निवासी गुरु रामदास नगर भारी मात्रा में अपनी फार्चूनर गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर ला रहे हैं, जो चंडीगढ़ की बनी हुई है, जिसे उन्होंने मोगा इलाके में सप्लाई करना है, जिस पर पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर पुल सुआ गांव चूहड़चक्क से डांगियां लिंक रोड पर गांव चूहड़चक्क के नजदीक की गई नाकाबंदी के दौरान जब फार्चूनर गाड़ी को रोककर कथित तस्करों को काबू किया और उनकी गाड़ी से 45 पेटियां शराब ठेका मार्का अंग्रेजी पावर स्टार विस्की सेल फार चंडीगढ़ बरामद की गई। 

इसी तरह फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के प्रभारी मोहकम सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार इकबाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए देर रात कोठे पत्ती मुहब्बत की तरफ जा रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मोनू उर्फ झोना निवासी बाबा नंद सिंह नगर मोगा शराब तस्करी का धंधा करता है, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके उसे जा दबोचा और 47 बोतलें शराब ठेका मार्का 999 पावर स्टार विस्की चंडीगढ़ बरामद की गई।

Content Writer

Subhash Kapoor