अहम खबरः पंजाब में इस बार 31 मार्च को सस्ती नहीं होगी शराब, जानें कारण

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 02:01 PM (IST)

मोगा (गोपी):  पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद सरकार पहले दिन से ही एक्शन में दिखाई दे रही है। सी.एम. भगवंत मान ने कुर्सी पर बैठते ही कई बड़े ऐलान किए है। वहीं इस बीच सरकार की आमदनी के बड़े स्त्रोत शराब की बिक्री को लेकर एक ठोस कदम उठाया है। बता दें कि अठेकेदारों की मियाद 31 मार्च को ख़त्म होने वाली थी तो इससे पहला अहम ऐलान करते राज्य सरकार ने चालू ठेकेदारों को 30 जून तक यानि की 3 महीनें तक का और समय दे दिया है।

सूत्रों अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से शराब से ज्यादा राजस्व वसूलने के मनोरथ से नई एक्साईज पॉलिसी बनाने की योजना की जा रही है लेकिन इस पॉलिसी को अभी कुछ समय और लग सकता है और इसी कारण सरकार ने पंजाब 7,693 ठेको के ठेकेदारों को 3 महीने का और समय दे दिया है। एक्साईज विभाग के सूत्रों से पता लगा है कि तीन महीनों के लिए ठेकेदारों को शराब बेचने के लिए अलग कोटे की अलॉटमैंट की जाएगी और इसके साथ ही फ़ीस में भी वृद्धि की जा रहा है। इस तरह की बनी स्थिति के कारण पंजाब में 31 मार्च को शराब के रेट नहीं कम होंगे क्योंकि पिछले सालों में जब छापे की नई अलाटमैंट 1 अप्रैल से शुरू होती है तो इससे पहले ठेकेदारों की तरफ से पुराना कोटा ख़त्म करने के लिए शराब और बीयर पर विशेष ऑफर दिए जाते हैं लेकिन इस बार लोगों को सस्ती शराब नसीब नहीं होगी।

 
 

Content Writer

Vatika