अमित शाह की पंजाब रैली में लंबी हो सकती है BJP में शामिल होने वाले नेताओं की List

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को पटियाला में होने वाली रैली के दौरान कांग्रेस व अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट और लंबी हो सकती है। यहां बताना उचित होगा कि पंजाब में अकाली दल से रिश्ता टूटने के बाद अकेले चुनाव लड़ने वाली भाजपा द्वारा अपना कुनबा बढ़ाने के लिए जो ड्राइव शुरू की गई है उसके तहत विधानसभा चुनाव से पहले व बाद कॉंग्रेस व अकाली दल के कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है जिनमें कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुनील जाखड के अलावा कई पूर्व मंत्रियों व विधायकों के नाम शामिल हैं। अब लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जो योजना बनाई गई है उसके तहत पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को शामिल किया गया है, जिसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस व अकाली दल के कई और बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए अमित शाह की 29 जनवरी को पटियाला में रैली रखी गई है।

परनीत कोर पर लगी हुई है सबकी नजरें
अमित शाह की 29 जनवरी को पटियाला में होने वाली रैली को लेकर सबकी नजरें परनीत कोर पर लगी हुई है क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद परनीत कोर ने न तो कॉंग्रेस छोडी है और न ही पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा ले रही है उन्होंने कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी द्वारा जारी नोटिस का भी जवाब नहीं दिया है। हालांकि पंजाब कॉंग्रेस के प्रधान राजा वडिंग साफ कर चुके हैं कि परनीत कोर कॉंग्रेस का हिस्सा नहीं है अब यह चर्चा सुनने को मिल रही है कि परनीत कोर की बेटी जयइंद्र कोर पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं जिन्हें भाजपा में शामिल होने के पदाधिकारी बनाया गया है।

राहुल गांधी ने बताया है ई डी व सी बी आई के प्रेशर का नतीजा
कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा में शामिल होने को राहुल गांधी ने ई डी व सी बी आई के अलावा करप्शन के केस दर्ज होने के प्रेशर का नतीजा बताया है उन्होंने कहा कि जो नेता चले गए हैं, उन्हें लेकर वह खुश हैं वो उनकी पार्टी में नहीं है क्योंकि उनके बाद अब हमारे पास समर्पित व युवा नेताओं की टीम है। 

Content Writer

Vatika