America से डिपोर्ट हुए पंजाबियों कि सूची आई सामने, जानें कौन किस शहर व गांव से...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतर गया है। अमेरिकी के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के  सख्त आदेशों के बाद अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है, जिसके तहत 104 भारतीयों को लेकर विमान आज अमृतसर पहुंचा। प्रवासियों को नागरिक विमानों से नहीं बल्कि सैन्य विमानों से देश वापस भेजा जा रहा है। अमेरिका ने अपने सैन्य विमान सी-17 के जरिए 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा है।

अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए 30 पंजाबियों की सूची भी सामने आई है। जोकि इस प्रकार है:-

अमृतसर
आकाशदीप सिंह, गांव राजताल (अमृतसर कैंट)
दलेर सिंह, निवासी सालमपुर (अमृतसर दिहाती)
अर्शदीप सिंह, निवासी अमृतसर दिहाती
सुखजीत कौर, निवासी अमृतसर

गुरदासपुर

जसपाल सिंह, निवासी हरदोवाल (गुरदासपुर)

तरनतारन

मनदीप सिंह, निवासी चौहला साहिब (तरनतारन)

जालंधर 

दविंदर सिंह, निवासी जालंधर
पलवीर सिंह, निवासी जालंधर कैंट
सुखदीप, निवासी जालंधर
जसकरण सिंह, निवासी जालंधर

कपूरथला

विक्रमजीत, निवासी डोगरांवाला (कपूरथला)
गुरप्रीत सिंह, निवासी (कपूरथला)
प्रभजोत सिंह, निवासी भुलत्थ (कपूरथला)
लवप्रीत कौर, निवासी भुलत्थ, (कपूरथला)
अमन, निवासी बरैर (कपूरथला)
हरप्रीत सिंह, निवासी बरैर (कपूरथला)

होशियारपुर

हरविंदर सिंह, निवासी गांव टाहली टांडा (होशियारपुर)
सुखपाल सिंह, निवासी गांव दारापुर (होशियारपुर)

लुधियाना

रकिंदर सिंह, निवासी ठकरवाल (लुधियाना)
मुसकान, निवासी जगराओं (लुधियाना दिहाती)

एसबीएस नगर

मनप्रीत सिंह, निवासी सिम्बल माजरा (एसबीएस नगर)
सलवीन, निवासी लरोया (एसबीएस नगर)

पटियाला

राज सिंह, निवासी गांव चमारू (पटियाला)
अमृत सिंह, निवासी आहरू खुर्द (पटियाला)
नवजोत शर्मा, निवासी पटियाला
रमनदीप निवासी राजपूरा (पटियाला)

संगरूर 

 इंद्रजीत सिंह, निवासी दिड़बा (संगरूर)

एसएएस नगर 

प्रदीप सिंह, निवासी जरौट (एसएएस नगर)

फतेहगढ़ साहिब

जसविंदर सिंह, निवासी अमनपुरा फतेहगढ़ साहिब

चंडीगढ़

हरबाज सिंह, निवासी चंडीगढ़
गुरनूर सिंह, निवासी चंडीगढ़

PunjabKesari

PunjabKesari

 

यहां अब इन लोगों की पूरी जांच की जाएंगी और आपराधिक रिकॉर्ड वालों लोगों को वहीं गिरफ्तार किया जाएगा। इस विमान में कुल 205 भारतीय सवार थे, जिनमें 104 की लिस्ट सामने आई है। 104 में से 30 पंजाब के, 2 चंडीगढ़ के, 33 हरियाणा, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 3 लोग शामिल है। इनमें से 13 नाबालिग भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 या 13 फरवरी को अमरीका का दौरा करने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के कार्यक्रम के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत वापस भेजने की बात सामने आई है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News