नन्हें Sidhu की पहली Lohri पर लगी रौनकें...मां चरण कौर ने शेयर की ये Post
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 01:43 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आज पंजाब में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंजाब के लोग इस त्यौहार को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। लोहड़ी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में देखा जाता है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हवेली में भी यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर घर पर रौणकें लगी हुई हैं और भांगड़े डाले जा रहे हैं। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू अपने छोटे बेटे शुभदीप की पहली लोहड़ी मना रहे हैं।
इस बीच, इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। माता चरण कौर ने अपने बड़े बेटे मूसेवाला को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने छोटे और बड़े सिद्धू की तस्वीर शेयर की है और खास कैप्शन लिखा है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "तुम्हारे लौटने से मुझे न केवल यह एहसास हुआ कि मैं अभी भी सांस ले रही हूं, तुम्हारे लौटने से मैंने अपने दुख पर अपनी कोख में सतगुरु के आशीर्वाद से मरहम भी लगाया, बेटा, मैं वाहेगुरु के किए न्याय से मुझे ये पता चल गया है कि किसी को गिराने या मिटाने की क्षमता यहीं रह जाती हैं, कभी-कभी, जब मेरा दिल बेचैन हो जाता है तो मेरा मन ये कहता है कि मैंने तेरे 2 रूप देखने थे, मेरा शेर अब बन बब्बर शेर बनकर वापस आ गया है, मेरे छोटे शुभ को मेरे बड़े शुभ की तरफ से और सारी दुनिया में यही कामना करते हैं, भाई-बहनों द्वारा पहली लोहड़ी की शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है, मेरे बेटे कि तुम भी अपने बड़े भाई की तरह बुद्धिमान और साहसी बनो...'' माता चरण कौर के इस पोस्ट पर उनके फैन्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here