भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यहां पढ़ें पल-पल की Update

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। आज सुबह पंजाब के कई शहरों में धमाके की खबरें आ रही हैं। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर रही है। सुबह बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। पंजाब के कई शहरों में रात भर विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रहीं। 

 नवांशहर :

युद्ध के हालातों के चलते नवांशहर में डीसी ने  रात 8 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे तक ब्लैकआउट का ऐलान कर दिया। वहीं नवांशहर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। नवांशहर में आज दोपहर में सायरन बजने शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से नवांशहर डिप्टी कमिश्नर ने एक घंटे का ब्लैकआउट की घोषणा कही थी। वहीं आज मौजूदा स्थिति को देखते हुए डीसी ने आदेश जारी करते हुए कहा लोग घरों में ही रहें। ब्लैकआउट के दौरान घरों की लाइटें व दुकानों की लाइटें बंद रखें। घरों के बाहर न निकलने। इनवर्ट व जनरेट भी बंद रखें। नियमों का पालन किया जाए, घबराने के जरूरत नहीं है। इस दौरान सभी मॉल, दुकानें, होटल व ढाबे बंद रहेंगे। 

 

PunjabKesari

आदमपुर बंद करने का आदेश

आदमपुर एयरपोर्ट के पास भी हमले को देखते हुए प्रशासन ने आदमपुर को बंद करने का आदेश दिया है। आदमपुर में दुकानें और बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बीच, चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

पाकिस्तान ने आदमपुर हवाई अड्डे के पास बमबारी का प्रयास किया था। रात करीब 1:15 बजे बड़ी संख्या में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। सुबह के शुरुआती घंटों में सिकंदरपुर के नजदीकी इलाके में एक घर के अंदर ड्रोन के टुकड़े पाए गए, उनके कुछ हिस्से मुहादीपुर 2 जगह और ढंडोर चक ईश्वर में खेतों में एक मिसाइल गिरी हुई पाई गई।

PunjabKesari

घबराया पाकिस्तान समझौते की कर रहा मांग

सूत्रों बताते हैं कि, पाकिस्तान भारत से कह रहा है कि मौजूदा हालातों को कूटनीतिक तरीके से सुलझा लिया जाए। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री आपरेशंस (DGMO) के बीच फोन पर बात हुई है। गौरतलब है कि ये बातचीत उस समय हुई जब दोनों देशों के बीच सैन्य मुठभेड़ की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तानी DGMO द्वारा तनाव कम करने और शान्ति स्थापित करने की बातों पर चर्चा की गई है। 

लुधियाना : 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लुधियाना प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिला मेजिस्ट्रेट लुधियाना द्वारा कहा गया है कि रात के समय ब्लैक आउट की जरूरत पड़ सकती है। 

इस दौरान लोगों को इनवर्टर जेनरेटर, कैमरे, सोलर लाइट बंद रखने के लिए कहा गया है। बिना जरूरी काम के घर से बाहर न जाएं। सायरन आवाज सुनने पर प्रशासन के आदेशों का पालन करें और घबराएं नहीं। वहीं लुधियाना में लेजर लाइट, डीजे लाइट आदि का भी शाम के समय प्रयोग बंद कर दिया गया है।

CM Mann की लोगों से अपील

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के बने हालातों के चलते पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि पैनिक न हों और न ही जमाखोरी करें। पंजाब में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। 

CM Mann ने लोगों से अपील करते हैं कि, अगर कोई विस्फोट होता है तो तुरन्त पुलिस या सेना को इसकी सूचना दी जाए, खुद वहां पर जाकर अपनी जान को जोखिम में न डाले। कल प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। आज शाम 5 बजे राज भवन ऑल पार्टी की मीटिंग करेंगे।

हिमाचल के ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा :

जिला ऊना के गगरेट और चिंतपूर्णी के क्षेत्र में मिसाइल का एक टुकड़ा मिला है, संभवतः पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किया गया होगा। ड्रोन का बड़ा टुकड़ा गगरेट और चिंतपूर्णी के बीच मिला है, जिसके बाद आस-पास लोगों में दहशत पाई जा रही है। जैसे ही ग्रामिणों ने बड़ा शैल देखा तो पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिन ने उक्त टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पंजाब के छात्रों के लिए सख्त आदेश जारी

PunjabKesari

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल के बीच पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं। ट्वीट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यदि कोई छात्र परिसर छोड़ने में असहज महसूस करता है या सुरक्षा, परिवहन या व्यक्तिगत कारणों से परिसर छोड़ना नहीं चाहता है, तो उसे परिसर छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। संस्थानों को परिसर में रहने वाले छात्रों के लिए भोजन, पेय और आवास की व्यवस्था करनी होगी।

PunjabKesari

होशियारपुर :

होशियारपुर जिले के गांव संगरां में भी आज सुबह एक धमाका हुआ। इसके बाद जैसे ही सुबह हुई तो गांव वासियों ने देखा कि उनके गांवों के बाहर एक मिसाइल का टुकड़ा गिरा है। गांव वासियों ने तत्काल इसकी सूचना टांडा पुलिस थाने को दी। मौके पर पहुंची टांडा थाना पुलिस ने मिसाइल के टुकड़े को कब्जे में ले लिया है।

PunjabKesari

तरनतारन : 

सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान की ओर से भेजे गए विस्फोटकों से लदे ड्रोन ने सीमावर्ती जिला तरनतारन के गांव दुबली पर हमला किया। निवासियों ने अपनी आंखों से गांव के आसपास ड्रोन को चक्कर लगाते देखा है। थोड़ी देर बाद ड्रोन खेतों में गिर गया और बहुत जोरदार धमाका सुनाई दिया। जमीन में लगभग 3 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ा गड्ढा पड़ गया। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

गुरदासपुर : 

भारत पाकिस्तान तनान के बीच सुबह करीब 10:30 बजे गुरदासपुर शहर में लोगों को सचेत करने के लिए काफी देर तक सायरन बजाया गया। काफी देर तक बजने वाले सायरन से लोग एकदम से डर गए और साथ ही प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की और बाजार बंद करने की भी अपील की। 

इस अवसर पर गुरदासपुर शहर की अधिकांश दुकानों और सड़कों पर यातायात बहुत कम है। बजार बंद करवा दिया गया है और जनता सड़कों पर सन्नाटा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। इसके साथ ही जारी की गई एडवाइजरी का पूर्णतः पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

PunjabKesari

अमृतसर :

अमृतसर के छहर्टा में लावारिस पैकेट बरामाद हुआ। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा। घटना अर्जुन नगर क्षेत्र की है, कूड़े के ढेर ये पदार्थ मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ये विस्फोटक पदार्थ नहीं है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

बठिंडा :

शनिवार सुबह बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन के पास जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही सेना ने तत्परता दिखाते हुए सभी गेट बंद कर दिए और पुलिस को सूचित किया।

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर (DC) की ओर से पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण के घरों से बाहर न निकलें और आत्म-सुरक्षा के उपाय अपनाएं।

जालंधर :

शहर में सुबह ही 2 बम धमाके के बाद प्रशासन द्वारा Jalandhar Cantt व आदमपुर के बाजार बंद रखने के आदेश जारी हुए है। लोगों को एक जगह इकट्ठे न होने की अपील की जा रही है। लोग घरों से बाहर निकले। वहीं पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के आफिस से मात्र 200 मीटर दूर ये बम नुमा चीज से धमाका हुआ है जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं शहर के कई हिस्सों में ड्रोन के टुकड़े गिरे मिले है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। 

जालंधर में जिला प्रशासन ने जारी किया रेड अलर्ट। निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने भी आदेश जारी करके शहर में 2 मंजिला से ज्यादा ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगों में कामकाज पर पूर्ण पाबंदी लगा दी। ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगें बंद रखी जाएं ।

वहीं यदि कोई ड्रोन आपके निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसके पास न जाएं। ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जा सकती है।

पठानकोट : 

पंजाब के पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पठानकोट एयरबेस से लगातार सायरन बजने की आवाजे आ रही हैं, यहां 45 मिनट से धमाकों के साथ फायरिंग भी हो रही है। प्रशासन द्वारा बाजार बंद करवा दिए गए है, वहीं लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। 

जालंधर  : 

सुबह 8.35 पर जालंधर में 3 धमाकों की आवाजें आई हैं। कैंट व शहरी इलाकों में तेज आवाज सुनाई दी।
सुबह 8.30 बजे बस्ती दानशीमंदा में विस्फोट की सूचना मिली। विस्फोटों की आवाज के बाद इलाके में धुआं भी उठता देखा गया। इसके साथ ही कंपनी बाग के पास एक के बाद एक 2 धमाकों की आवाज सुनी गई। सुबह करीब 8.15 बजे हवाई हमले के सायरन सुने जा सके। पंजाब पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, मौजूदा हालात में लोगों को हवाई सायरन की आवाज सुनते ही घर में रहने की सलाह दी जाती है।

अमृतसर : 

सुबह-सुबह जिले में सायरन बजने शुरू हो गए। सायरन लगातार 10 मिनट तक बजता रहा और लोगों को सावधान रहने को कहा गया। 
अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है और उन्हें कहा गया है कि, खिड़कियों से दूर रहें।
अमृतसर में ड्रोन व बम बरामद किए गए। राम तीर्थ के निकट वडाला भिट्टेवड्ड गांव में ड्रोन हमला किया गया। सेना के जवानों ने ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया और उसका मलबा वडाला भिट्टेवड्ड गांव में गिरा दिया। 

फिरोजपुर : 

फिरोजपुर में दुकानें बंद करने की घोषणा की जा रही है। लोगों में आतंक का माहौल है। फिरोजपुर के खाई गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक घर में आग लग गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News