लोकल बॉडीज के 18 वार्डों और 2 नगर पंचायतों में  मतदान जारी, देर शाम आएंगे नतीजे

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:43 PM (IST)

जालंधर। पंजाब में स्थानीय निकायों के 18 वार्डों और दो नगर पंचायतों तलवाड़ा और भादसों  में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मतदान सांय 4 बजे तक चलेगा और उसके बाद देर शाम को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन वार्डों में चुनाव हैं वहां पर सरकार ने अवकाश घोषित कर रखा है।

पंजाब में यहां है चुनाव
नगर निगम अमृतसर के 50 और 71, नगर निगम बठिंडा के वार्ड नंबर 30, नगर निगम फगवाड़ा के वार्ड नंबर 30 और 35, नगर निगम के वार्ड नंबर 20 मोगा, नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 उरमा टांडा, नगर परिषद, वार्ड 23 के वार्ड नंबर 23 , नगर परिषद, धूरी के वार्ड नंबर 6, नगर परिषद के वार्ड नंबर 29, मालेरकोटला, नगर परिषद के वार्ड नंबर 2, धारीवाल, नगर परिषद के वार्ड नंबर 4, दोराहा, नगर परिषद के वार्ड नंबर 18, बुढलाडा, वार्ड 2 और नगर परिषद के 11, ढिलवां, नगर परिषद के वार्ड नंबर 8, फिरोजपुर, नगर परिषद के वार्ड नंबर 22, अबोहर और नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में मतदान हो रहा है।

फगवाड़ा में दोपहर तक 35 फीसदी मतदान
नगर निगम फगवाड़ा के वार्ड नंबर 35 के लिए भी मतदान जारी है। वार्ड नंबर 35 में चुनाव के लिए आईटीआई (मॉडल टाउन) में दो बूथ बनाए गए हैं। बूथ नंबर 66 में कुल 834 वोटें हैं। इनमें 433 पुरुष और 404 महिलाएं हैं। बूथ नंबर 67 में कुल 764 बांटे हैं जिनमें 370 महिला और 394 पुरुष मतदाता हैं।  बताया जा रहा है कि अभी तक 35 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान सांय 4 बजे तक चलेगा। जिसके बाद मतगणना होगी और नतीजे देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। वार्ड नंबर 35 से अकाली-भाजपा की ओर से गजबीर वालिया (चुनाव चिह्न तकड़ी) और कांग्रेस से स्व. गुरबचन सिंह वालिया के बेटे तरनजीत सिंह वालिया उर्फ बंटी (चुनाव चिह्न हाथ) और अनिल कुमार (चुनाव चिह्न बैट) आजाद प्रत्याशी मैदान में है। 

नगर पंचायत तलवाड़ा के 13 वार्डों में 46 उम्मीदवार
उधर नगर पंचायत तलवाड़ा के 13 वार्डों के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है।  नगर पंचायत तलवाड़ा के 13 वार्डो में कुल 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जानकारी अनुसार वार्ड नंबर एक से कांग्रेस पार्टी की तरफ से लीला देवी, बीजेपी की तरफ से सुषमा देवी आजाद उम्मीदवार कुसुम लता, शशि रानी, रजनी कुमारी, सुमन लता, शशि बाला व सुष्मा रानी, वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस की तरफ से अनिल कुमार, बीजेपी की तरफ से सुनील कुमार, आजाद उमीदवार पवन कुमार, पवन शर्मा, राम कृष्ण, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की तरफ से मोनिका शर्मा, बीजेपी की तरफ से रंजना कुमारी, आजाद उम्मीदवार अन्नू कुमारी व आशा कुमारी, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस की तरफ से मनीष चड्ढा, बीजेपी की तरफ से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की तरफ से पूजा रानी बीजेपी की तरफ से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की तरफ से तरनजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अमरपाल जौहर, आजाद उम्मीदवार परमिदर सिंह, धीरज पाल, वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की तरफ से सुमन दुआ, बीजेपी की तरफ से नरेश कुमारी आजाद उम्मीदवार राजवंत कौर, रेखा रानी, वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस की तरफ से विकास चन्द्र गौगा, बीजेपी की तरफ से शिवम् शर्मा, आजाद उम्मीदवार अंकुश सूद, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की तरफ से कलावती, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से परमजीत कौर, आजाद उम्मीदवार कुलदीप कौर, वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की तरफ से परमिदर कौर, बीजेपी की तरफ से अमनदीप कुमार आजाद उम्मीदवार विनोद कुमार, वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस की तरफ से शैल्ली आनंद, बीजेपी की तरफ से नीलम कुमारी ,आजाद उम्मीदवार धर्म कौर, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस की तरफ से दीपक अरोड़ा, बीजेपी की तरफ से नन्द किशोर पुरी, वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की तरफ से जोगिदरपाल भाजपा की तरफ से विपन कुमार वर्मा, आजाद उम्मीदवार रवि कुमार चुनाव मैदान में हैं।

Suraj Thakur