लॉकडाउन कारण भारत में फंसे कनाडा के 208 यात्री वापिस भेजे

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 10:50 AM (IST)

अमृतसरः अंतरराष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से 208 यात्री कैनेडा भेजे गए। यह एन. आर. आई. कैनेडा के स्थानीय नागरिक हैं और लॉकडाउन और कर्फ़्यू से पहले ही भारत आए हुए थे और बाद में भारत से उड़ानें न जाने के कारण यहीं फंस गए थे। इन्हें आज 11.15 बजे अमृतसर से रवाना करने के लिए एयर इंडिया एयरलाइंस ने इसकी व्यवस्था करते हुए एयर इंडिया का बंबारडिअर एयर बस विमान व्योम में उतारा है।

विदेश से भारत ठहरे हुए यात्रियों को केंद्र सरकार की कोशिश के साथ उनके अपने देश पहुंचाने का सिलसिला बराबर जारी है, जिसमें यात्रियों को उनके देश भेजने के लिए पूरे भारत में लगभग 3 दर्जन से अधिक उड़ानें जा चुकीं हैं और अमृतसर एयरपोर्ट से लगभग 8 उड़ानें पहले भी जा चुकीं हैं।  एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आर. के. नेगी बताते हैं कि यह लोग कैनेडा के वैंकूवर, ओटावा, कालगिरी, मोंट्रिवल, क्यूबैकसिटी, टोरांटो आदि शहरों के रहने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News