2 महीने बाद भारत-अफगानिस्तान कारोबार शुरू, पाकिस्तान ने खोला तुरखम बार्डर

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:14 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): लगातार 2 महीने के कर्फ्यू व लाकडाऊन के बीच एक बार फिर से भारत-अफगानिस्तान कारोबार शुरू हो गया है। शुक्रवार को आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर अफगानिस्तान से एक ट्रक आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर आया है, जिसको कस्टम विभाग ने रात होने के कारण पाकिस्तान वापस भेज दिया।
 

जानकारी के अनुसार दीवालिया हो चुके पाकिस्तान ने अपनी डूब चुकी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपने देश के लोगों को अल्ला के भरोसे छोड़ दिया है और कर्फ्यू, व लॉकडाऊन खत्म करते हुए पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय तुरखम बार्डर को रात-दिन के लिए खोल दिया है, जिसके चलते अब अफगानिस्तान के ट्रक पाकिस्तान के रास्ते भारत की आई.सी.पी. अटारी बार्डर तक पहुंच सकेंगे, सिर्फ शनिवार के दिन तुरखम बार्डर पर ट्रकों का आवागमन बंद रहेगा।इसके अलावा पाकिस्तान ने चमन बार्डर को भी खोल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News