मानसा में 10 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 02:24 PM (IST)

मानसा (मित्तल) : सिविल अस्पताल मानसा में आईसोलेट किए 10 और कोरोना मरीजों को शुक्रवार को छुट्टी देने दौरान सिविल सर्जन डा. लाल चंद ठुकराल, एस.एम.ओ. अशोक कुमार, लोकल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रघवीर सिंह वरन और समूह कमेटी सदस्यों ने फल और फूल भेंट करके उन की घरों की तरफ रवानगी कर दी है।

सेहत विभाग की टीम ने उन को घरों अंदर 10 दिनों के लिए एकांतवास रहने, मास्क प्रयोग करने और सोशल डिस्टैंस आदि जरूरी सावधानियां प्रयोग करने की सलाह भी दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मानसा जिले में अब तक कुल 33 मरीज कोरोना पॉजीटिव थे, जिन में से अब तक उक्त समेत 31 मरीजों को अस्पताल में से छुट्टी दे दी गई है और इस समय पर सिविल अस्पताल में 2 कोरोना संक्रमित ईलाज अधीन  है। सेहत विभाग की टीम उन को भी जल्द सेहतयाब करके घर भेजने के लिए लगी हुई है। इस मौके डा. रणजीत सिंह राय, डा. पंकज, समाज सेवीं तरसेम पसरीचा के इलावा सेहत विभाग की टीम के मैंबर भी उपस्थित थे।

Vatika