कोरोना अपडेट : रिपोर्ट आने से पहले ही संदिग्ध को घर छोड़ा, फिर वापस बुलाया

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 11:58 AM (IST)

नथाना(बज्जोआणिया):  नांदेड़ साहिब से वापिस आए श्रद्धालुओं को गांवों में छोडऩे की मुहिम चली तो सेहत विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस की नैगेटिव रिपोर्ट न आने वाले व्यक्ति को ही घर छोड़ गए जिसकी चर्चा लोगों में आग की तरह फैल गई और सहम का महौल हो गया। 

गांव बज्जोआणा में जब 3 श्रद्धालुओं को छोड़ा गया तो 3 व्यक्तियों को पहले ही गांव गिद्दड़ में उतारा गया था। जानकारी अनुसार सेहत विभाग के कर्मचारी जब बज्जोआणा में श्रद्धालुओं को छोड़ रहे थे तो संदेश मिला कि जो गांव गिद्दड़ में व्यक्ति को छोड़ा गया है उनमें एक को वापिस ले जाया जाए क्योंकि उसके कोरोना वायरस के टैस्ट की रिपोर्ट अभी नैगेटिव नहीं आई है। इस मौके सेहत विभाग कर्मचारियों को हाथों पैरो की पड़ गई और बज्जोआणा में छोड़े गए श्रद्धालु भी उसी साधन पर गिद्ड गांव वाले उस व्यक्ति के साथ बैठकर आए थे जिसका विभाग ने वापिस बुलाया है।

Vatika