कोरोना से मरने वाले ढाई महीने के बच्चे के अभिभावक निकले Negative

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:56 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा):कोराना महामरी के संदिग्ध 170 लोगों के लिए गए सैंपल में से 150 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 20 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। फिलहाल वीरवार को जिस तरीके से स्थिति बनी थी उसके मद्देनजर आज के हालात राहतकुन हैं।

 गौर हो कि वीरवार को चार मामले पॉजिटिव आए थे और उनमें से 3 कम्यूनिटी से संबंधित थे। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। खैर, रिपोर्ट के मुताबिक मृत बच्चे के मा-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वीरवार को जिस 15 वर्षीय लड़की रिपोर्ट की गई थी उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा कटड़ा दूलो के जिस 60 वर्षीय व्यक्ति की प्राइवेट लैब में रिपोर्ट निगेटिव आई थी वह सरकारी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में भी पॉजिटिव पाया गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसके दोनों बेटों तथा पत्नी की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

 फिलहाल जिले में अब तक कुल मरीजों की तादाद 315 है, जिसमें से 296 घर चले गए हैं और 14 अभी भी अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि इनमें से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है

Vatika