Lockdown में शादी, बुलेट पर दुल्‍हन को लेकर आया दूल्‍हा(Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 03:46 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): कोरोना महामारी के कारण बेशक दुनिया में दहशत मची हुई है लेकिन कोरोना कारण कुदरत और समाज में कई अच्छी तब्दीली भी हो रही हैं। यदि बात पंजाब की करें तो यहां शादी समारोह में लाखों का ख़र्च करने वाले लोग सादे विवाह को तरजीत दे रहे हैं।

ऐसा मामला बठिंडा में देखने को मिला, जहां रामपुरा का जतिन्दर, भाईरूपा की प्रदीप कौर के साथ शादी करके  मोटरसाईकल पर डोली लेकर आया। इस मौके पर जतिन्दर कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से गुरुद्वारा साहिब में फेरे लेकर विवाह करवाया गया है और इस सादे ढंग से हुए विवाह से वह बहुत खुश हैं।

नव -विवाहित जोड़े ने कहा कि कम बारात ले जाने से जहां लड़की के परिवार का खर्चा कम होता है, वहीं कोरोना महामारी से भी हम बच सकते हैं। लॉकडाऊन में सादे विवाह की संख्या बढ़ गई है, यदि लॉकडाऊन के बाद भी सादे विवाह का दौर इस तरह ही बरकरार रहता है तो कई माता-पिता बेटियां को बोझ नहीं समझेंगे और न ही बेटियों का कोख में कत्ल होगा। 

Vatika