पंजाब में फिर से लग सकता है लॉकडाउन! कैप्टन आज लेंगे आखिरी फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 12:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसको मुख्य रखते सरकार की तरफ से राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का विचार किया जा रहा है। इस बारे आखिरी फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक दौरान लिया जाएगा। सरकार लॉकडाउन का फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डा. के.के. तलवाड़ मुताबिक राज्य इस समय मुश्किल घड़ी में से गुजर रहा है और लुधियाना जिले की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है, जिसकी समीक्षा की जाएगी।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से 17 अगस्त को संकेत दे दिए गए थे कि यदि हालात न सुधरे तो ख्त सुरक्षा के चलते लॉकडाउन फिर से लागू किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ जिलों में लॉकडाऊन लगाना पड़ा तो आर्थिकता की रफ्तार न रुके, इसको लेकर औद्योगिक इकार्इों पर रोक नहीं लगाई जाएगी। बताने योग्य है कि पंजाब पूरे देश में से ऐसा पहला राज्य है, जिसने कोरोना से रोकथाम के लिए सबसे पहले कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया था परन्तु पंजाब में 23 मार्च दोपहर 3 बजे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि पंजाब में लुधियाना और पटियाला के हालात को देखते हुए सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठा सकती है। 

Vaneet