लोगों को घरों में रखने के लिए पुलिस ने उठाया सख्त कदम, ऐसे रखी जाएगी निगरानी

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:20 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और कर्फ्यू के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, पर फिर भी आम लोग बाहर घूमने से हट नहीं रहे। इसलिए होशियारपुर में पुलिस द्वारा एक प्रयास किया गया है।

जानकारी अनुसार मॉडल टाउन थाने के इंचार्ज बलविंदर सिंह ने बताया कि जब भी हमारी पुलिस पार्टी हूटर मारती है या बाइक पर इन लोगों को अंदर रहने के लिए कहती है तो उस वक्त यह लोग अंदर चले जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद यह फिर सड़कों पर आ जाते हैं। होशियारपुर पुलिस ने यह ड्रोन सिस्टम करके लोगों पर पर्चे करने शुरु कर दिए हैं। इस संबंधी बलविंदर सिंह ने बताया कि होशियारपुर पुलिस का मकसद पर्चे देना नहीं बल्कि इन लोगों को जागरुक करके डर पैदा करना है तांकि यह लोग इस महामारी से बच सकें।

गौरतलब है कि अब तक पंजाब में कुल 48 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है।

Mohit