कोरोना से बेखौफ लोगों ने Lockdown के नियमों की उड़ाई धज्जियां, बाजारों में लगी रही भीड़

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:20 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ः कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 15 मई तक मिनी लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत ग़ैर -जरूरी वस्तुओं की बिक्री वाली सभी दुकानों बंद रहेंगी, इसके बावजूद टांडा में आज सुबह ऐसीं कई दुकाने खुलीं थी और सड़कों पर चहल -पहल और सब्ज़ी की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। 

लोगों का कहना था कि उन्हें सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की जानकारी नहीं, इसलिए दुकाने खोलीं हैं। करीब 11 बजे पुलिस ने नगर में गश्त बढ़ाकर ग़ैर -ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई। ज़िला मैजिस्ट्रेट अपनीत रियात की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार ज़रूरी वस्तुओं वाली दुकाने खोलने की इजाज़त है।

ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें, जो कोई जरूरी चीजों की स्पलाई करती हैं, जैसे दूध, ब्रैड, सब्जियाँ, फल, डेयरी, पोल्ट्री प्रोडक्ट, जैसे कि अंडे, मीट और मोबाइल रिपेयर आदि की दुकानें शामिल हैं।ऐसीं दुकानों के खुले रहने साथ लोगों को राहत मिली लेकिन सड़कों पर ग़ैर -ज़रूरी काम से बिना घूमते लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे |  

Content Writer

Vatika