भारत-पाक सरहद पर टिड्डी दल का खड़ी फसल पर हमला, प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर करवाई स्प्रे

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 04:42 PM (IST)


फाजिल्का। भारत-पाक सरहद के नज़दीक गांव रूप नगर के खेतों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है। प्रशासन ने सूचना पाते ही ही एक टीम को मौको की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया। डिप्टी कमिशनर स. अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया कि इस दौरान उन बताया कि भारत पाक सरहद के नज़दीक बसे गांव रूप नगर में जीरो लाइन के नजदीक खेतों में टिड्डी दल का हमला हुआ है। जिस पर सम्बन्धित हलका पटवारी ने स्थिति का जायज़ा लिया है। 

गांव रूप नगर के पूर्व सरपंच महेन्दर सिंह और किसानों के मुताबिक पाकिस्तान से आए टिड्डी दल पिछले कई दिनों से सरहदी क्षेत्र के खेतों में खड़ी फसल को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों पर टिड्डी दल को देखा गया, उन इलाकों पर टिड्डी दल के ख़ात्मे के लिए स्प्रे करवा दी गई है। ज़िला प्रशासन टिड्डी दल को ले कर पूरी तरह सचेत है। कुछ समय पहले भी इस क्षेत्र के खेतों पर टिड्डी दल का हमला हुआ था।

Suraj Thakur