लुधियाना में शराब के ठेके के बाहर लोक इंसाफ पार्टी ने खोला 'Open Gym'

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:54 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जहां एक तरफ लगातार पंजाब में शराब के ठेके खोलने और शराब को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कह रहे हैं, वहीं लगातार इस फैसले का विरोध भी हो रहा है। पहले अकाली दल फिर कांग्रेस के ही कुछ नेता और अब लोक इंसाफ पार्टी नौजवानों के साथ इकट्ठा होकर लुधियाना दुगरी इलाके में शराब के ठेके के बाहर ओपन जिम खोल कर इसका विरोध कर रहे हैं। 

शराब के ठेके के बाहर खुले ओपन जिम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचे और उन्होंने वेट लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग की और सरकार को जिम खोलने की अपील की। लोक इंसाफ के हलका इंचार्ज सन्नी कैंथ ने कहा कि क्या सिर्फ शराब से ही सरकार का रैवेन्यू बढ़ता है? उन्होंने कहा कि इससे घरेलू हिंसा बढ़ेगा और उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। उधर दूसरी तरफ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके अवतार सिंह ललतों और वैरी ने भी सरकार के फैसले का विरोध किया और कहा कि अब जरुरत है नौजवानों को अपने आप को सेहतमंद रखने की तांकि वह कोरोना जैसी बीमारी से लड़ सकें।

Mohit