लोकसभा चुनावः श्री आनंदपुर साहिब, लुधियाना व होशियारपुर से इन कांग्रेसी नेताओं ने ठोकी दावेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आवेदन देकर अपने दावे पेश किए जा रहे हैं। श्री आनंदपुर साहिब और लुधियाना हलके के लिए  2 नेताओं की ओर से  अपनी दावेदारियां दर्ज करवाई गई हैं। इनमें सैनी भाईचारे से संबंधित नौजवान कांग्रेसी नेता कमलदीप सिंह सैनी ने श्री आनंदपुर साहिब हलके से टिकट के लिए पंजाब कांग्रेस कार्यालय में आवेदन दिया है। इससे पहले इस हलके से जयवीर शेरगिल अपना दावा जता चुके हैं। 

इसी तरह लुधियाना लोकसभा हलके से मनीष तिवारी के नजदीकी समझे जाते सीनियर कांग्रेसी नेता पवन दीवान ने अपने पिछले कामकाज का हवाला देते हुए टिकट के लिए पंजाब कांग्रेस भवन पहुंच कर आवेदन किया है।  इसके अलावा पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोष चौधरी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होशियारपुर से पार्टी टिकट हेतु पी.पी.सी.सी. में आवेदन किया है। उन्होंने अपना आवेदन प्रदेश महासचिव इंचार्ज कैप्टन संदीप सिद्धू को सौंपा। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर पार्टी उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वह पार्टी व जनता की सेवा करती रहेंगी। इसके अलावा पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंद्र कौर भट्ठल ने अब लोकसभा हलका संगरूर से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह 9 फरवरी को हलके से अपनी दावेदारी पेश करते हुए आवेदन देंगी। उल्लेखनीय है कि भट्ठल इस समय दिल्ली में ही हैं और उनकी ओर से हाईकमान के साथ बातचीत करने के अलावा दावा पेश करने वाले दिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को मिलने की भी बात कही जा रही है। 

swetha